इंदौर में कोरोना के 6 मरीजों में वायरस का UK स्ट्रेन मिला
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदाैर के लिए डराने वाली खबर है। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच शहर में अब वायरस के नए स्ट्रेन ने दस्तक दे दी है। नोडल कोविड अधिकारी अमित मालाकार ने बताया कि 20 फरवरी को जांच के लिए दिल्ली भेजे गए 106 सैंपल्स में से 6 में UK स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। इन मरीजों में 10 से 15 फरवरी के बीच संक्रमण की