इंदौर में रिकॉर्ड 393 नए कोरोना संक्रमित मिले, अब लंबे समय से सिरदर्द होना भी कोरोना के लक्षण
इंदौर। इंदौर में मंगलवार देर रात कोरोना ब्लास्ट हुआ। 8 सितंबर की रात पहली बार कोरोना के 300 मरीज सामने आए थे। लेकिन एक सप्ताह में इसकी रफ्तार 400 तक पहुंचने लगी है। देर रात रिकॉर्ड 393 नए संक्रमित और 6 मौत की पुष्टि के बाद सभी चिंतित हो गए हैं। शहर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17940 पर पहुंच गया है, जबकि एक्टिव केस 5399 हैं। मंगलवार को 2741