इन्दौर-उज्जैन संभाग की सेना भर्ती रैली 5 अप्रैल से खंडवा में
जीएनएस, 24 मार्च, उज्जैन। इन्दौर-उज्जैन संभाग के हजारों युवा खंडवा में आयोजित सेना भर्ती रैली में शामिल होंगे। दोनों संभागों के 15 से अधिक जिलों के कोई 42 हजार से अधिक युवाओं ने अपना पंजीयन भारतीय सेना की वेबसाइट पर करवाया है। इसमें इन्दौर के 5406, झाबुआ में 433, खंडवा के 2202, धार के 2917, बुरहानपुर 1023, बड़वानी के 822, आलीराजपुर के 438, देवास के 5051 और उज्जैन के 5796