एई पर कार्रवाई की मांग, बिजली कर्मियों ने किया कामबंद हड़ताल
0 चालू लाइन में सुधार करते घायल हुआ था लाइनमेन, आश्वासन के बाद आंदोलन एक सप्ताह के लिए स्थगित (जी.एन.एस)२९ मई, कोरबा। विगत 24 मई को मानिकपुर फीडर के 33 केवी लाइन को मेन्टेनेंस हेतु शट डाउन लेकर बंद किया गया था। जबकि बुधवारी फीडर में लाइन चालू थी। कार्य के दौरान लाइन परिचालक श्रेणी-2 उत्तम दास मानिकपुरी करंट की चपेट में आ गया था। चालू लाइन में मेन्टेनेंस कार्य