एक दर्जन भाजपाई कांग्रेस में शामिल, कहा- घोषणा कर भूल गए सीएम – विधायक
जीएनएस, 2 जुलाई, भोपाल। नरेला बचाओ यात्रा के चौथे दिन भी भाजपा सरकार और स्थानीय विधायक व मंत्री विश्वास सारंग पर कांग्रेस के हमले जारी रहे। वहंीं यात्रा शुरू होने से पूर्व करोंद क्षेत्र के जनता नगर विहिप के खंड अध्यक्ष संदीप शाक्य समेत भुवनेश्वर चौरसिया, संदीप चौरसिया, जतिन कुशवाहा, विपुल परसाई, रामनरेश शर्मा आदि एक दर्जन भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. चौहान की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।