एक दिन पहले निरस्त कर दी मालवा एक्सप्रेस, यात्री परेशान
जीएनएस, 19 अप्रैल,उज्जैन। रेल प्रशासन ने कल एक आदेश जारी कर आज उज्जैन से रवाना होने वाली मालवा एक्सप्रेस को एक दिन के लिए निरस्त कर दिया है। कल वैष्णोदेवी से चलने वाली मालवा एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी। अचानक ट्रेन निरस्त करने से उन यात्रियों के सामने परेशानी आ गई है, जिन्होंने घूमने-फिरने का टूर बनाया था। ट्रेन निरस्त होने से उनका आगे का प्रोग्राम ही पूरा चौपट हो गया।