एक दिन में हुआ 9 हजार किलोमीटर विद्युत लाईन का मेन्टीनेन्स
जबलपुर। मानसून पूर्व विद्युत प्रणाली का मेन्टीनेन्स जारी है। इसी कड़ी में 4 जून को 2048 किलोमीटर 33 के.व्ही. लाईन और 7217 किलोमीटर 11 के. व्ही. लाईन तथा 109 उपकेन्द्रों का मेन्टीनेन्स किया गया। पाँच जून को प्रदेश की अधिकतम माँग 9955 मेगावाट की पूर्ति की गई। पिछले वर्ष इस दिन की माँग 1723 मेगावाट थी। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि मेन्टीनेन्स