एनसीएल खडिय़ा में काम कर रही निजी कंपनी बीजीआर का काम सात जुलाई से सोनांचल संघर्ष वाहिनी करेगी ठप
(जी.एन.एस.)२५ जून, सोनभद्र। शक्तिनगर स्थित चिल्का झील पार्क में रविवार को एनसीएल की निजी कंपनी बीजीआर में क्षेत्रीय बेरोजगारों को नौकरी देने के सवाल पर सोनांचल संघर्ष वाहिनी ने आगामी 7 जुलाई को होने वाली आंदोलन के बाबत बैठक आहूत की।बैठक में आंदोलनकारियों ने 7 जुलाई को एनसीएल खडिय़ा की निजी कंपनी बीजीआर का कामकाज ठप करने का ऐलान किया।बैठक को संबोधित करते हुए सोनांचल संघर्ष वाहिनी के संयोजक रोशन