एमवाय अस्पताल अग्निकांड – 5 लोगों ने बचाई 47 मासूमों की जान
(जीएनएस)24 नवम्बर, इन्दौर। एम.वाय. अस्पताल के बच्चा वार्ड में लगी आग में जहां कुप्रबंधन की पोल खुली, वहीं लापरवाही और गैर जिम्मेदारी के लिए बदनाम डाक्टर और नर्सिंग स्टाफ वार्ड में भर्ती मरीज और उनके परिजनों के लिए नायक-नायिका साबित हुए। यदि स्टाफ ने अपनी जिंदगी दांव पर न लगाई होती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। कल एमवाय अस्पताल में बच्चों के आईसीयू वार्ड में शार्ट सर्किट के कारण