एसडीओ द्वारा की कार्रवाई की निष्पक्ष जांच की मांग
जीएनएस, 4 अप्रैल, जबलपुर। टिम्बर एसोसिएशन द्वारा 23 मार्च को उपवन मण्डल अधिकारी, पश्चिम कटनी द्वारा स्लीमनाबाद के पास देवरी में एक वाहन को जब्त कर की गई कार्रवाई की निष्पक्ष जांच की मांग की है। टिम्बर व्यापारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि वे वर्षों से लकड़ी से निर्मित सोफा क्रेट, चौखट, पल्ले, मोडिल्ंग बीट आदि का विक्रय प्रदेश के विभिन्न शहरों में कर रहे हैं। मप्र शासन के