कमरे से गायब हो गई युवक की लाश, स्थानीय लोग जता रहे हत्या की आशंका
(जीएनएस)8 अगस्त, लखनऊ। राजधानी के मडिय़ांव थाना क्षत्र के फैजुल्लागंज इलाके में बीती रात एक युवक की खुदकुशी किए जाने मामला सामने आया। सूचना पुलिस को मिली तो जिस कमरे में युवक पत्नी के साथ रहता था वहां से उसकी लाश गायब मिली। उसकी पत्नी भी अचानक अपने मायके सीतापुर पहुंच गई। पुलिस ने मामले में पूछताछ की तो पता चला युवक की हत्या की गई है। फिलहाल मडिय़ांव पुलिस