कमला नगर में बेलगाम बदमाश, अब फंूके आधा दर्जन वाहन
जीएनएस, 17 जुलाई, भोपाल। कमला नगर इलाके में वर्चस्प को लेकर दो गुटों में विवाद चल रहा है। दोनों ओर से लगातार एक दूसरे के मोहल्लों में जाकर वाहनों को फंूका जा रहा है। पुलिस के मुताबिक शुभम अग्रवाल पुत्र भगवान अग्रवाल (22) शबरी नगर ब्लाक नंबर 15 मकान नंबर 26 में परिवार के साथ रहता है और प्रायवेट काम करता है। शुभम ने पुलिस को बताया कि उसकी बाइक