कम सजा वाले कैदियों से भी अब मेहनत का काम कराएंगे
जीएनएस, 2 अप्रैल, इंदौर। आमतौर पर सेंट्रल जेल में सश्रम कावारास की सजा वाले कैदियों से मेहनत का काम कराया जाता है, मगर अब जिला जेल में कम सजा वाले कैदियों से भी इसी तरह का काम कराया जाएगा। जिला जेल में पहली बार 10 वर्ष या उससे कम की सजा वाले कैदियों की सूची बनना शुरू हो गई है, इन्हें जेल के अंदर ही मेहनत का काम सौंपा जाएग।