करोड़ों के नोटो की कतरन मिली कचरे की ढेर में
(जीएनएस) 18 सितम्बर,छतरपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवम्बर माह में नोटबंदी लागू करके कालाधन निकालने के लिए भरसक प्रयास किये। नोटबंदी के बाद भले ही अफवाहें सुनने को मिलती रही कि बोरियों में नोट जला दिये गये लेकिन प्रत्यक्ष प्रमाण कहीं भी देखने को नहीं मिले। आज नोटबंदी के 10 माह बाद छतरपुर में करोड़ों रूपयों के नोटों की कतरन बोरियों में भरी मिलने पर साफ स्पष्ट होता