कल महाष्टमी पर निरंजनी अखाड़ा शुरू करेगा नगरपूजा
जीएनएस, 24 मार्च, उज्जैन। शारदीय नवरात्र में प्रशासन की ओर से देवी मंदिरों पर नगर पूजा आयोजित की जाती है। इसी तर्ज पर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी द्वारा चैत्रीय नवरात्रि में कल महाष्टमी के शुभ अवसर पर देवी मंदिरों पर नगरपूजा की जाएगी। इसकी शुरुआत परंपरागत चौबीस खंबा माता मंदिर से होगी। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महंत रविन्द्रपुरी महाराज के संयोजन में होने वाली इस नगर पूजा में 13