कल शाम महाकाल से निकलेगा श्री वीर भद्र ध्वज चल समारोह
जीएनएस, 5 मार्च, उज्जैन। शहर में रंगपंचमी मनाने की तैयारियां हो चुकी है। कल 6 मार्च को रंग पंचमी का त्योहार उमंग और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। वैसे आज शाम से ही होली मचेगी। शाम 4 बजे महाकाल से ध्वज चल समारोह निकलेगा। कल शाम 4 बजे महाकाल मंदिर प्रांगण से वीर भद्र ध्वज चल समारोह शुरू होगा। इसमें सबसे आगे महाकाल का चांदी के ध्वज सहित अन्य ध्वज