किसानों के बढ़ते आक्रोश पर सीएम चिंतित, प्रभात झा संभालेंगे मीडिया
जीएनएस, 9 जून, भोपाल। मंदसौर में कांग्रेस की सभा और मोद विरोधियों को जमावड़े को मिले प्रतिसात के बाद मप्र में भाजपा तेजी से अपनी कमियों को दूर करने में जुट गई है। कल देर रात सीएम शिवराज ने कार्यालय पहुंचकर मीडिया सेल को कसा ताकि पार्टी-सरकार की छवि बेहतर दिखे। आज सुबह उन्होंने सभी विधायकों को घर बुलाया तथा किसानों के बढ़ते आक्रोश व योजनाओं का लाभ नहीं मिलने