कुएं में गिरा अधेड़, सकुशल निकाला गया बाहर
0 चार घंटे चला बालको पुलिस का रेस्क्यू आपरेशन (जी.एन.एस)३१ मई, कोरबा। बालको क्षेत्र में मेहमानी में आया एक अधेड़ आंगन के कुएं में गिर गया। कुएं में गिरने के बाद उसकी चीख सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। तत्काल घटना की सूचना बालको पुलिस को दी गई। बालको पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लगातार चार घंटे रेस्क्यू आपरेशन चलाया। पुलिस के इस प्रयास से अधेड़ को सकुशल कुएं से बाहर निकाला