केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव एमपी चिन्चोलकर मनोनीत
(जीएनएस)5 दिसंबर, जबलपुर। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव तथा व्यायाम शाला के अध्यक्ष पद पर पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक, मानव संसाधन एवं प्रशासन एमपी चिन्चोलकर को मनोनीत किया गया है। केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव एवं व्यायाम शाला के अध्यक्ष पद पर एमपी चिन्चोलकर के नियुक्त होने पर परिषद के पदाधिकारियों, खेल प्रभारियों, खिलाडि़यों व अधिकारियों एवं कर्मचारियों