कैंट पार्षद अमित अग्रवाल द्वारा 300 परिवार को प्रतिदिन राशन का वितरण
जबलपुर, 11 अप्रैल। इस तालाबंदी के चलते सांसद एवं विधायक के नेतृत्व में कैंट पार्षद अमित अग्रवाल द्वारा वार्ड क्रमांक 8 एवं उसके आसपास से लगी बस्तियों के गरीब जरूरतमंद परिवारों तक रोजाना शाम को घर घर जाकर चिन्हित कर 300 टोकन बांटे जाते हैं। उसी आधार पर अगले दिन सुबह 10:00 बजे से आटा चावल दाल मसाले तेल सब्जी दूध इत्यादि की किट बना कर प्रदान की जा रही