कॉलोनी वैध करने जल्द शुरू होगा सर्वे, जितनी ज्यादा खामी, उतनी ज्यादा लगेगी पेनाल्टी
जीएनएस, 5 अप्रैल, भोपाल। सरकार के फरमान पर निगम अवैध कॉलोनियों को वैध करने में जुट गया है। कॉलोनियों का सर्वे जल्द शुरू होगा। वैध करवाना प्लाट मालिकों को बहुत आसान नहीं होगा। नियम के कई पेंच हैं सबकुछ सही हुआ तभी कॉलोनी वैधता के दायरे में आएगी। इतना ही नहीं इस पर हर प्लाट मालिक को मोटी रकम भी पेनाल्टी के तौर पर देनी होगी। जिस कॉलोनी में जितनी