कोठी रोड पर लगे विद्युत पोल पूरी तरह धाराशायी
(जीएनएस)5 दिसंबर, उज्जैन। नगर निगम का प्रकाश विभाग रहवासी क्षेत्र के साथ-साथ अब प्रशासनिक क्षेत्र की भी प्रकाश व्यवस्था के मामले में अनदेखी करने लगा है। यही वजह है कि विश्वविद्यालय गेट से लेकर कोठी पैलेस तक लगे विद्युत के कई पोल टूटकर गिरने लगे हैं। उदयन मार्ग से लेकर कोठी पैलेस तक सिंहस्थ के पहले सडक़ निर्माण से लेकर पाथवे तथा उस पर सुंदर लाईटिंग हेतु विद्युत के पोल