कोरोनाः मौत का डर निकाल दें
डॉ. वेदप्रताप वैदिक — अब तालाबंदी में ढील की घोषणा तो हो गई लेकिन जमीनी असलियत क्या है ? लोगों में मौत का डर इतना गहरा बैठ गया है कि कारखानेदार, दुकानदार और बड़े अफसर अपने कर्मचारियों को अपने दफ्तरों में बुला रहे हैं लेकिन वे आने को ही तैयार नहीं हैं। चंडीगढ़ में हरयाणा सरकार के ऊंचे अफसर अपनी-अपनी कुर्सी पर कल आ बैठे लेकिन बाबू लोग गायब हैं।