कोरोना का इलाज़ मुफ्त में हो
डॉ. वेदप्रताप वैदिक — दिल्ली में सिर्फ दिल्लीवालों का ही इलाज हो, इस मुद्दे पर मोदी-सरकार और केजरीवाल सरकार के बीच जो भिड़ंत हुई है, उसका समारोप इतने सुंदर ढंग से हुआ है कि वह भारत ही नहीं, हमारे पड़ौसी देशों के लिए भी अनुकरणीय है। जिन-जिन देशों के केंद्र और राज्यों में परस्पर विरोधी दलों की सरकारे हैं, उन देशों को भी इस मामले से बहुत कुछ सीखने को