क्राइम ब्रांच ने नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री को पकड़ा
भोपाल। क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा कल रविवार को मुखविर की सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम परवा खेड़ा जो अचार पुरा चौराहे पर स्थित है इसी ग्राम का कदीर नाम का व्यक्ति अरवलिया परवाखेङा ग्राम मे जगह वदल वदल कर पिछले दो वर्षों से किराये के वङे वङे मकान लेकर नकली सीमेंट वना कर वङी वङी सीमेंट फैक्ट्री के नाम से उसी ब्रांड की वोरियो मे भर कर नकली सीमेंट वना