खरगोन जिले के बाढ़ प्रभावित गाँवों में जायेंगे मंत्री सचिन यादव
भोपाल। किसान कल्याण तथा कृषि विकास तथा उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री सचिन यादव 19, 20 और 21 सितम्बर को खरगोन जिले के अतिवृष्टि एवं बाढ़ प्रभावित गाँवों का दौरा करेंगे। श्री यादव 19 सितम्बर को ग्राम मगरखेड़ी, अहिरधामनोद, रेगवा, बामदी, साईखेड़ा, बलकवाड़ा, बरसलाय, बामखल, मुलठान, खामखेड़ा, पिपलगोन, माकड़खेड़ा और 20 सितम्बर को ग्राम ककड़गांव, बिटनेरा, ढ़डिया, मछलगांव, अदंड, रेहगांव, ढ़लखडियां, सगुर, पोई तथा सुर्वा में फसलों को हुए नुकसान