गच्छाधिपति श्री ऋषभचंद्रसूरीश्वरजी से लिया आशीर्वाद
झाबुआ, 4 अक्टूबर 2017 (जीएनएस)। देश के सबसे बड़े संगठन श्री मालवा जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ के प्रमुख पदाधिकारियों का बुधवारी रात्री 9 बजे झाबुआ शहर में आगमन हुआ। पदाधिकारियों ने यहा आकर चातुर्मास हेतु विराजीत गच्छाधिपति श्री ऋषभचंद्र सुरीश्वर जी म.सा. युवा मुनि राज रजतचंद्रविजयजी एवं अन्य मुनि मण्डल के दर्शन वंदन किए तथा साथ ही संगठन को सक्रिय बनाने हेतु आचार्य श्री से मार्ग दर्शन मांगा। महासंघ के गतिविधियों