गाडिय़ों से धूल उडऩे व अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा को लेकर लोगों ने जाम
(जीएनएस) 4 सितंबर, सोनभद्र। डाला सेक्टर सी हनुमान मंदिर पर सायं साढे पॉच बजे अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी के गाडियों से धुल उडऩे व अस्पताल में मुफ्त इलाज की समस्या को लेकर स्थानीय बबुन्दर पाठक व अवधेश चौहन के नेतृत्व में दर्जनो लोगों ने डाला कजरहट मार्ग को जाम करके गंभीर समस्या से निजात करने की मॉग है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डाला कजरहट मार्ग पर सीमेंट कम्पनी की सैकडो़ हैवी