गिरीश सक्सेना ने मैराथन में भाग लेकर लहराया परचम
(जीएनएस)12 जनवरी, विदिशा। एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स गोल्ड मेडलिस्ट 68 वर्ष के गिरीश सक्सेना ने नवम्बर 2017 में नवी मुंबई मासटेक कम्पनी द्वारा आयोजित मासटेक फाउंडेशन रन मैराथन 2017 में भाग लेकर भोपाल एवं मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया। इंजीनियर गिरीश सक्सेना ने इस 10 किलोमीटर की मैराथन में भाग लेकर विभिन्न स्तर पर रेकिंग प्राप्त की। इंजीनियर गिरीश सक्सेना की इस उपलब्धि पर मप्र मास्टर्स एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष मुमताज