Home देश युपी गुरु ग्रंथ साहिब के जाप का हुआ समापन

गुरु ग्रंथ साहिब के जाप का हुआ समापन

128
0

जीएनएस, 22 ता
अमेठी। शुक्रवार को महमूदपुर में गुरु ग्रन्थ साहिब का तीन दिवसीय जाप बिधि बिधान के साथ दोपहर सम्पन्न हो गया ,इसके बाद और भोग के बाद लंगर का कार्यक्रम हुआ ,क्षेत्र के संभ्रांत लोगो का अभिनंदन किया गया ,जाप के लिए बहराइच और सुल्तानपुर से ज्ञानी आये थे ,यह जाप पंजाब प्रान्त के मोगा शहर की सिंदरजीत कौर की तरफ से हुआ ,बुधवार से पटना साहिब जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन अमेठी पर लंगर का आयोजन भी शरू हो गया,पंजाब के मोगा शहर से आये बाबा मनोहर सिंह के नेतृत्व में यह विशाल कार्यक्रम चल रहा है , इस कार्यक्रम के संचालन के लिए श्री गुरु गोविन्द सिंह लंगर आयोजन समिति का गठन हुआ है,जिसके संयोजक पूर्व प्रमुख घनश्याम चैरसिया,सहसंयोजक हरिशंकर जायसवाल बने है,बाबा मनोहर सिंह ने पगड़ी भेंट कर विधायक प्रतिनिधि राजकुमार अनंत विक्रम सिंह ,पूर्व प्रमुख घनश्याम चैरसिया ,दिलीप मिश्र ,संजय कुमार ,विषुव मिश्र आदि का अभिनंदन किया,राजकुमार अनंत विक्रम सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसमें बढ़ चढ़ कर अनवरत सहयोग करने की बात कही ,कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगो ने लंगर छका ,इस मौके पर ज्ञानी अरविंदर सिंह ,करमवीर सिंह ,गुरुप्रीत सिंह ,सुखदेव सिंह ,गुरभेज सिंह ,पलवेंद्र सिंह ,गुलवन्त सिंह ,रवींद्र सिंह ,संजीव भारती,दिलीप ,इंदरजीतसिंह ,जगतार सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे ,वहीं अमेठी रेलवे स्टेशन से पटना साहिब को जाने वाली सभी ट्रेनो के यात्रियों के लिए लंगर चल रहा है ।