गैर भाजपाई वोटों को लामबंद करने की कवायद में है बसपा
जीएनएस, 8 जून, भोपाल। मध्य प्रदेश में पांच माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा विरोधी वोट को लामबंद करने की कवायद तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के असर वाले जिलों में कांग्रेस ने बसपा से समझौता के प्रयास तेज कर दिए हैं। 2013 के चुनाव में बसपा 4 सीटें जीतकर करीब एक दर्जन सीटों पर दूसरे स्थान पर थी।