गोण्डा – अनियंत्रित बोलेरो घर में घुसी ,महिला की दर्दनाक मौत
अन्ट्रेन्ड चालक ने दिया हादसे को अंजामगोण्डा। गुरुवार की रात जिले के वजीरगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत खानपुर बगिया गाँव में एक बोलेरो घर के बरामदे में घुस गई। जिसमें अपने बेटे के साथ सो रही एक महिला की कुचलकर घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।गनीमत यह रही कि,उसके बगल में सो रहा उसका पुत्र व बरामदे में सो रहे अन्य परिजन बाब-बाल बच गये।रात में हुये इस हादसे के बाद