गोण्डा – अवैध कच्ची शराब मुक्त बनेगा गोण्डा,लगेगा इस काले कारोबार पर लगाम – पी.लवानिया
महज आठ माह की ताबड़तोड़ कार्रवाई में 17211.69 लीटर शराब बरामदमनोज मौर्यगोण्डा। जिले में अवैध कच्ची शराब का काला कारोबार को नष्ट करके जिले को इस अभिशाप से मुक्ति दिलायेंगे। यह कहना है जिला आबकारी अधिकारी पी.लवानिया का।उन्होंने कहा कि,इस जहर का धंधा बंद करें नहीं तो समझ लें कोई बचा नहीं पायेगा। ऐसे वे सभी लोग जो इस धंधे में संलिप्त हैं उन सभी की पहचान की जा रही