गोण्डा – अवैध पार्किंग,अतिक्रमण और टैक्सी स्टैण्ड से हर तरफ जाम का जंजाल
कार्रवाईयों के बावजूद नहीं मिलती शहर को निजात।मनोज मौर्यगोण्डा। गोण्डा शहर में हर जगह अतिक्रमण, अवैध पार्किंग और अवैध रूप से सड़कों और चौराहों पर संचालित टैक्सी स्टैण्ड के चलते पूरा शहर जाम के जंजाल में फंसकर रह गया है।आये दिन जिला प्रशासन की होने वाली कार्रवाइयों के बाद भी शहर को जाम से निजात न मिल पाना इनकी कार्रवाइयों पर गंभीर सवाल खड़े करता है।शहर के एलबीएस काॅलेज चौराहे