गोण्डा – उधारी मांगा तो दबंगों ने साइकिल और रुपए छीने
स्थानीय पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहारगोण्डा।जिले के कटराबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत तैयय्बपुर गांव में दबंगों की दबंगई सामने आई है। जिसमें उधारी के रूपये माँगने से आग-बबूला हुये दबंगों ने एक व्यक्ति की साइकिल और रूपये छीन लिये।जब पीड़ित ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की तो उसने कोई कार्रवाई नहीं की।जिसपर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।मिली जानकारी