गोण्डा – एसओ का नहीं रसूखदारों के इशारे पर काम करता है हल्का सिपाही
रास्ते पर दबंगों का कब्जा, रास्ते गाय बांध कर किया बंद,गोण्डा। जिले की वजीरगंज पुलिस अब तो सरकारी भूमि पर कब्जे को सही बताते हुये उसे सर्टिफिकेट देने लगी है। यह हम नहीं कर रहे हैं यह तो उस पीड़ित का कहना है,जिसके घर के सामने खलिहान की भूमि पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर उसके निकलने के रास्ते पर गाय बांधकर नादा आदि रखते हुये रास्ता बंद कर दिया