गोण्डा – गजब,खुद को मैनेजर बताकर बाइक लेने गये व्यक्ति से 30 हजार ठग लिये
गोण्डा। जिले के नवाबगंज कस्बे के शुगर मिल के पास मनकापुर रोड पर स्थित एक बाइक एजेंसी पर बाइक खरीदने गया एक व्यक्ति से खुद को मैनेजर बताकर एक ठग ने 30 हजार लेकर चलता बना।ठग का हुलिया और पूरी घटना एजेंसी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।कस्बे के मनकापुर रोड पर स्थित वी के टीवीएस बाइक एजेंसी के