गोण्डा – गौवंशों को लाद रहे गौतस्करों से भिड़े गाँव के युवक
रोकने का प्रयास कर रहे युवाओं पर पथराव के बाद तस्कर तीन जानवर लादकर पिक-अप से भागने में सफल गोण्डा। जिले के नवाबगंज थानाक्षेत्र क्षेत्र के महंगूपुर गाँव में गो तस्करी का मामला प्रकाश में आया। जहाँ रात में तीन गोवंशों को गो तस्कर पिकप पर लाद रहे थे जिन्हें छुड़ाने का प्रयास कर रहे युवाओं पर पिकप पर सवार लोगों ने ईंट और पत्थर से हमला भी किया। गनीमत