गोण्डा – गौशाला बनी गोवंशों की ‘कब्रगाह’, भूख और बीमारी से मर रहे हैं गोवंश
मृत पशुओं के शवों को नोंचते देखे जा रहे कुत्ते,और सियारगोण्डा। जिले के करनैलगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत उल्लहा स्थित अस्थाई गो आश्रय केंद्र गोवंशों की कब्रगाह में तब्दील हो रही है,। यहां भूख और बीमारियों से तड़पकर मर रहे बेजुबान जानवरों की दर्दनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिससे शासन-प्रशासन के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है। ग्रामीणों और स्थानीय लोगों के अनुसार, गोशाला में रखे