गोण्डा -घर के सामने रास्ते पर दबंगों का कब्जा,शिकायत
गोण्डा। जिले के वजीरगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत चंदापुर में गाँव कुछ दबंगों ने एक व्यक्ति के सहन दरवाजे के सामने रास्ते पर खर-पतवार,घूर नादा आदि रखकर उस पर अवैध कब्जा कर लिया। पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत पुलिस व एसडीएम से की है।अपने शिकायती पत्र में चंदापुर पोखई पुरवा निवासी रामनरेश पुत्र छेदीलाल ने बताया कि,गाँव के दबंग रामजग भ शिव प्रसाद पुत्र रामजग आदि ने, सरकारी भूमि पर जो वृक्षारोपण