गोण्डा – जद्दोजहद में बृजभूषण,क्या कर रहे नई भूमिका की तलाश?
कभी सीएम से ऊपर की हैसियत रखने वाले कद्दावर को पार्टी ने लगाया किनारेमनोज मौर्यगोण्डा। कभी जनपद की एक ध्रुवीय रही राजनीति को बहुध्रुवीय बना, जिले की सामंती व्यवस्था को हाशिये पर धकेलने वाले कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक समय में सीएम से भी ऊपर की भूमिका में रहे हैं। जिन्होंने अपने सामने सीएम को भी कुछ नहीं समझा और अक्सर