गोण्डा – झोपड़ी में लगी आग,मवेशी झुलसे,हजारों का सामान भी स्वाहा
गोण्डा। जिले के इटियाथोक क्षेत्र में एक गाँव में झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से हजारों का सामान जल गया और भैंस की दो पड़िया भी झुलस गई। राजस्व कर्मियों ने मौका स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली है।मिली जानकारी के मुताबिक इटियाथोक थाना क्षेत्र के परसिया गूदर गांव निवासी राजेश प्रसाद पाण्डेय का गांव के बाहर घर है। घर के बाहर वह झोपड़ी डालकर अपने मवेशियों