गोण्डा – थानेदार की अनोखी पहल,अब ई- रिक्शा पर रहेगी पुलिस की नजर
सभी की कराई नंबरिंग ,अब नहीं छिपेगी पहचान,अपराधों पर लगेगी लगाम गोण्डा। अब जिले के वजीरगंज थानाक्षेत्र में ई-रिक्शा चालकों की बदमाशी नहीं छिप सकेगी और न ही वह अपनी पहचान छिपा सकेंगे,क्यों कि,इस इलाके में चलने वाले सभी ई-रिक्शों को वजीरगंज पुलिस ने नंबरिंग करवा दी है। जिससे अब इन पर सवारी करने वाले यात्री सुरक्षित रहेंगे।वजीरगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र की इस अनोखी पहल से