गोण्डा – दबंगों ने विद्युत कर्मियों को दी गाली और मारने की धमकी
जेल रोड उपकेन्द्र के मसौली छोटकी गाँव ओटीएस के तहत कर रहे विच्छेदन का कार्यगोण्डा । विद्युत वितरण खण्ड एक के जेल रोड उपकेन्द्र के मसौली छोटकी गाँव में विद्युत बकाया वसूली के लिये गये कर्मियों को गाँव के दबंग उपभोक्ताओं ने जमकर गालियाँ दीं और वहाँ से न भाग जाने पर मारने की भी धमकी दी है। इस मामले में विद्युत कर्मियों को गाली देने का एक वीडियो भी