गोण्डा – दरवाजे पर बंधी भैंस खोल ले गये चोर
गोण्डा। जिले के नवाबगंज थानाक्षेत्र पिकप से आए चोर दरवाजे पर ब़धी भैस खोल कर लाद ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू किया।थाना क्षेत्र की सरयूघाट चौकी के अंतर्गत लोलपुर गांव निवासी देवनरायन तिवारी ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि सोमवार की भोर में करीब तीन बजे उसके दरवाजे पर बंधी भैस को अज्ञात चोर खोल कर पिकप पर लाद लिया।वहीं जब चोर पंड़िया