गोण्डा – दादी के दाह संस्कार में गया किशोर सरयू मे डूबा,हो रही तलाश
गोण्डा।जिले के नवाबगंज थानाक्षेत्र में दादी के दाह संस्कार में शामिल होने गया 13 वर्षीय किशोर सरयू नदी में डूब गया। सूचना पर अयोध्या तथा नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंच कर तलाश में जुटी।थाना क्षेत्र के कटरा भोगचंद गांव निवासी हरेश कुमार का 13 वर्षीय लड़का अपनी दादी विमला देवी उम्र करीब 65 वर्ष पत्नी रामकुमार के के दाह संस्कार में बृहस्पतिवार की दोपहर में दाह महेशपुर गांव के फोरलेन