गोण्डा – दिन-दहाड़े हत्या करने वाले हत्यारे पिता-पुत्र गिरफ्तार
गोण्डा। बीते 10 फरवरी को नगर कोतवाली क्षेत्र के बहराइच रोड स्थित रानी पुरवा में कूड़ा डालने के मामूली विवाद में एक व्यक्ति की हत्या व उसके पुत्र को घायल करने के आरोपी पिता-पुत्र नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।हत्या करने के बाद से ही दोनो फरार चल रहे थे।मृतक मोहम्मद यार उर्फ यासीन की बहराइच रोड पर खराद की दुकान है तथा उसके बगल में ही मोहम्मद आमीन