गोण्डा – बंदरों ने दौड़ाया,महिला छत से गिरी दर्दनाक मौत
गोण्डा। बंदरों के हमले से बचकर भागी महिला की छत से गिरकर हुई मौत। परिवार में मचा कोहराम।थाना क्षेत्र के खड़ौआ गांव के लोनियन पुरवा गांव निवासी पदमा देवी उम्र करीब 50 वर्ष पत्नी राघवराम चौहान रविवार को छत पर चावल को सूखने के लिए रखा था। सायं करीब चार बजे बंदरों का एक झुंड उनके छत पर आ गया। बंदरों को छत से भगाने के लिए वह छत पर