गोण्डा – बेखौफ वन माफिया धड़ल्ले से चला रहे हैं प्रतिबंधित पेंड़ों पर आरा
गोण्डा।जिले के नवाबगंज क्षेत्र में वन माफिया बेखौफ होकर हरे पेंड़ों पर आरा चला रहे हैं।जिन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नहीं है।बता दें कि, वन क्षेत्राधिकारी के रूप में अभिषेक सिंह ने जब रामगढ़-टिकरी रेंज में मोर्चा संभाला था तो हरे और प्रतिबंधित पेड़ों की कटान थम गई थी। अवैध आरा मशीन संचालकों ने वन विभाग की कड़ी कार्रवाई के चलते मशीनें स्वयं ही उखाड़ ली थी जो बचीं थी उसे