गोण्डा – भीषण अग्निकांड में दस घर जले,लाखों का सामान स्वाहा
गोण्डा। जिले के इटियाथोक थानाक्षेत्र अन्तर्गत जमुनही हरदीपट्टो गाँव के मजरे बाबू पुरवा में अज्ञात कारणों से लगी आग ने जमकर तांडव किया,जिसमें गाँव के दस मकान धू-धूकर जल गये।इस भीषण अग्निकांड में दस घरों की वलाखों की गृहस्थी जलकर स्वाहा हो गई। देखते ही देखते करीब एक दर्जन परिवार बेघर हो गए हैं।प्रधान पति मंशाराम मिश्र ने बताया कि शनिवार शाम को बाबू पुरवा गांव के एक घर में